For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘अग्निपथ’ के खिलाफ याचिका, अगले हफ्ते सुनवाई

01:00 PM Jul 05, 2022 IST
‘अग्निपथ’ के खिलाफ याचिका  अगले हफ्ते सुनवाई
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद शीर्ष अदालत के फिर से खुलने पर याचिकाओं को अगले सप्ताह उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा। इस योजना के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वकील ने कहा कि 70,000 से अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं, जो वैश्विक महामारी से पहले से अपने नियुक्ति पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब योजना के तहत कार्यकाल छोटा कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×