श्यामा प्रसाद का व्यक्तित्व प्रेरक : नरेंद्र गुप्ता
फरीदाबाद (हप्र) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व न केवल भाजपाइयों के लिए बल्कि हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-11 स्थित कार्यालय में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधरोपण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर विधायक ने माल्यार्पण कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया और इसके बाद पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि वे मानवता के उपासक व सिद्धांतवादी नेता भी थे। उन्होंने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में बुलंदियों को छुआ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में प्रेरणास्त्रोत माने जाते हैं। इस मौके पर डा. आरएन सिंह, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल, पंकज गर्ग, अजीत नंबरदार, सुनील शर्मा, हरीश थरेजा, लक्ष्य जिंदल, यश जैन, श्रीचंद, कपिल, टीएल वर्मा, मुकेश बंसल, महेश, शिव वशिष्ठ, योगेश सहल, सुनील आनंद, डा.रामरतन गुप्ता आदि मौजूद रहे।