For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अदालत में चुनौती देगा पर्सनल लाॅ बोर्ड

07:13 AM Apr 03, 2025 IST
अदालत में चुनौती देगा पर्सनल लाॅ बोर्ड
नयी दिल्ली में संवाददाताओं से मुखातिब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सदातुल्ला हुसैनी, महासचिव फजलुर रहमान और बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. एसक्यूआर इलियास। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली

Advertisement

देश में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक को अदालत में चुनौती देगा। बोर्ड ने इसे एक ‘काला कानून' करार दिया और इसे समुदाय के अधिकारों को खतरे में डालने वाला बताया। बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अदीब ने संवाददाता सम्मेलन में विधेयक की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘यह नहीं माना जाना चाहिए कि हम लड़ाई हार गए हैं। हमने अभी शुरुआत की है। यह देश को बचाने की लड़ाई है, क्योंकि प्रस्तावित कानून भारत के मूल ढांचे को खतरे में डालता है।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement