Video: शिकायती पत्रों की माला बना घिसटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा व्यक्ति, बोला- न्याय दो
चंडीगढ़, 4 सितंबर (ट्रिन्यू)
Madhya Pradesh News: सरकारी कार्यालयों में किस तरह से कामों में लेटलतीफी होती है और आम जनता इससे कैसे परेशान होती है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का है। वीडियो में एक व्यक्ति रस्सी पर हजारों पन्ने बांधकर घिसटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच जिले का है। मुकेश प्रजापत नाम का व्यक्ति हाथ व पांव में रस्सी के सहारे हजारों पन्ने बांधकर अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहा है।
कार्यालय के बाहर मुकेश ने प्रजापत ने अपना चप्पल सिर पर रखते हुए मीडिया के सामने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो। सात वर्ष हो चुके हैं। अब वह चप्पल सिर पर रखकर न्याय की भीख मांग रहा है।
मुकेश ने कहा कि वह सात वर्ष से कार्यालय के चक्कर काट चुका है। कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में मुकेश ने लिखा कि कांकरिया तलाई पंचायत नीमच जिले की सबसे पिछड़ी पंचायतों में से एक है। यहां जो भी सरपंच बनता है उसकी तो खूब तरक्की हो जाती है, लेकिन पंचायत का हाल वैसे का वैसा ही जैसे 20 वर्ष पहले थी। मुकेश ने लिखा की उसके गांव की बात सुनी जाए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुकेश के वीडियो के साथ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नीमच में जनसुनवाई में रेंगते हुए पहुंचने वाला ये शख्स अपने साथ शिकायतों और सुबूतों के कागजों के ढेर को घसीटता हुआ यादव सरकार की लाचारी दर्शा रहा है।