हादसे में व्यक्ति की मौत, साथी घायल
नारनौल, 24 दिसंबर (हप्र)
नेशनल हाईवे-152 डी पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक पंजाब के अबोहर का रहने वाला था, जबकि घायल हरियाणा के भिवानी का बताया जाता है। पंजाब के अबोहर निवासी सुभाष चंद्र भाखर तथा भिवानी निवासी सत्यवान जयपुर किसी काम से गए थे। वहां पर मीटिंग के बाद दोनों शाम को जयपुर से कार में भिवानी के लिए चले। रात को करीब 10 बजे वे नेशनल हाईवे-152 डी के टोल प्लाजा के पास पहुंचे। घायल सत्यवान ने बताया कि टोल बूथ के पास आगे तीन ट्रक चल रहे थे। वहीं उनके पीछे एक एक्सयूवी गाड़ी भी चल रही थी। एक्सयूवी गाड़ी के पीछे तेज रफ्तार से आए एक ट्रक चालक ने पहले एक्सयूवी गाड़ी को टक्कर मारी। एक्सयूवी गाड़ी ने पीछे से इटियोस कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पंजाब के अबोहर निवासी सुभाष चंद्र भाखर तथा भिवानी निवासी सत्यवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष चंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सत्यवान को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।