मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शाहाबाद मिल को 2 लाख क्विंटल अतिरिक्त चीनी बेचने की अनुमति

07:57 AM Jul 19, 2023 IST
एम.डी. राजीव प्रसाद
Advertisement

रणजीत कुमार गुप्ता/निस
शाहाबाद मारकंडा, 18 जुलाई
शाहाबाद शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद के प्रयासों से मासिक चीनी कोटे के अतिरिक्त 2 लाख क्विंटल चीनी बेचने की अनुमति मिल गई है। मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि मारकंडा नदी के उफान पर होने के चलते 10 जुलाई को सुबह के समय मिल परिसर में 4 से 5 फुट स्तर का पानी काफी तेजी से बहना शुरू हो गया है जिस कारण मिल परिसर में बने कार्यालयों, फैक्टरी परिसर, मिल की रिहायशी कालोनी, फैक्टरी परिसर, चीनी गोदामों एवं एथनॉल प्लांट के अंदर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वर्तमान में मिल के सभी 8 चीनी गोदामों में 4 लाख 92 हजार 317 क्विंटल चीनी का स्टॉक रखा हुआ है तथा 4-5 फुट के स्तर के पानी की बाढ़ होने के कारण चीनी का काफी नुकसान होने की आशंका को देखते हुए मिल प्रबंधकारिणी द्वारा चीनी की सुरक्षा के लिए काफी विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें से चीनी को मिल परिसर के गोदामों से अन्य सुरक्षित संस्थानों पर भंडारण करने बारे भी विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि चीनी को अन्य स्थान पर भंडारण करने पर काफी आर्थिक खर्चा होने के मध्यनजर रखते हुए चीनी बिक्री बारे अधिक से अधिक कोटा प्राप्त करने के लिए शर्करा निदेशालय, नई दिल्ली को अनुरोध करने बारे निर्णय लिया गया। इस पर शर्करा निदेशालय, नयी दिल्ली को अनुरोध भेजा गया। इस पर शर्करा निदेशालय ने शाहाबाद सरकारी चीनी मिल को मासिक चीनी कोटे के अतिरिक्त 2 लाख क्विंटल चीनी बेचने की अनुमति प्रदान की गई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अतिरिक्तअनुमतिक्विंटलबेचनेशाहाबाद
Advertisement