मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों और वयस्कों पर परीक्षण की मिली अनुमति

11:42 AM Sep 04, 2021 IST

नयी दिल्ली, 3 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

बायोलॉजिकल ई को इसके कोविड-19 टीके ‘कॉर्बेवैक्स’ के दूसरे और तीसरे चरण के मानवीय परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को बताया कि 5 साल से ऊपर के बच्चों और वयस्कों पर इसके परीक्षण की अनुमति दी गई है। ‘कॉर्बेवैक्स’ का विकास जैव प्रौद्योगिकी विभाग और इसकी पीएसयू जैव प्रौद्योगिकी उद्योग शोध सहायक परिषद् (बीआईआरएसी) के सहयोग से किया जा रहा है।

बायोलॉजिकल ई को, पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की समीक्षा के बाद भारत के औषधि महानिरीक्षक ने तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दी है। डीबीटी के अनुसार, ‘बायोलॉजिकल ई को एक सितंबर 2021 को कॉर्बेवैक्स टीके के, बच्चों एवं वयस्कों पर दूसरे एवं तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिल गई।’ बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा डाटला ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद इसे डब्ल्यूएचओ के समक्ष दायर करने में सहयोग मिलेगा। अभी तक जायडस कैडिला के कोविड-19 टीके ‘जायकोव-डी’ को देश में 12 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को लगाने की आपातकालीन मंजूरी औषधि नियामक से मिली है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अनुमतिपरीक्षणबच्चोंवयस्कों