धनास में किया प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को निजी कंपनी को सौंपने की जल्दबाजी के खिलाफ शहरवासियों ने बृहस्पतिवार को धनास कॉलोनी में 46वें दिन भी विरोध मार्च निकाला। नेतृत्व युवा किसान एकता के अध्यक्ष कृपाल सिंह, सीआईटीयू सचिव दिनेश कुमार और जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष आशा राणा किया।
इस अवसर पर कृपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को टेस्टिंग लैब बना दिया है और लोगों पर नए-नए प्रयोग थोपकर उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला चंडीगढ़ बिजली विभाग अब कॉरपोरेट घरानों को सौंप दिया जाएगा और चंडीगढ़ की जनता की लूट शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी कंपनी अपनी मर्जी से लोगों से मनमाफिक दरें वसूलेगी। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति-5 की अध्यक्ष आशा राणा ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन जानबूझकर चंडीगढ़ वासियों को परेशान कर रहा है। इस अवसर पर युवा किसान एकता के नेता राजिंदर सिंह, ध्यान सिंह, अमरीक सिंह सहित विभिन्न गांवों व सेक्टरों से बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर निजीकरण के खिलाफ पैदल प्रदर्शन किया।