मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपसी भेदभाव भुलाकर गांव का विकास करवाएं जनप्रतिनिधि : धर्मबीर सिंह

07:22 AM Aug 24, 2023 IST
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद धर्मबीर सिंह।-हप्र

भिवानी, 23 अगस्त (हप्र)
सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने बागनवाला, डाडम, पिंजोखरा, गारणपुरा कलां व खुर्द, चनाना, दरियापुर, छपार जोगियान व छपार रांगडान, बास में जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, नहरी पानी, गांव में कम्युनिटी सेंटर, पार्क, व्यायामशाला व ई-लाइब्रेरी आदि बनवाना व परिवार पहचान पत्र, राजस्व विभाग से संबंधित कार्य, बिजली के बिल ठीक करवाने, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित आदि विभिन्न समस्याएं सुनी। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि आपसी भेदभाव भुलाकर गांव का विकास करवाएं। जन समस्याएं सुनते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशान घाट, ई-लाइब्रेरी, व्यायामशाला, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि बिना देरी के विकास कार्य हो सकें।

Advertisement

Advertisement