For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बढ़ी लोगों की परेशानी

07:44 AM Jul 02, 2025 IST
मोहाली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बढ़ी लोगों की परेशानी
Advertisement

मोहाली, 1 जुलाई (निस)
मोहाली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों और घर-घर से कूड़ा उठाने वालों की चल रही हड़ताल से पूरे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मोहाली के कई हिस्सों में सड़कों और कूड़ाघरों के बाहर कूड़ा सड़ रहा है और बदबू से लोग परेशान हैं। इसे लेकर शहर में चिंता और रोष का माहौल है। इस संकट को लेकर अलग-अलग नेताओं और निगम के अधिकारियों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ताकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकल सके।
मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने विधायक कुलवंत सिंह से अपील की है कि वे व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करके सफाई सेवकों की हड़ताल तुड़वाने में भूमिका निभाएं। मेयर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मामला नगर निगम कमिश्नर और सफाई कर्मचारियों के बीच का है, लेकिन विधायक को इसको हल करवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि एडीसी, एएसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे थे, पर नगर निगम कमिश्नर पिछले दो दिन से ऑफिस नहीं आ रहे। मेयर ने कहा कि यह तीन सदस्यीय टीम 3 जुलाई को दोबारा आकर मामला सुलझाने की बात कहकर गई है, पर तब तक हालात बेहद खराब हो जाएंगे। इसलिए फौरन कदम उठाए जाएं।
डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि मोहाली में चल रही हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए और गमाडा, जिसके चेयरमैन खुद मुख्य सचिव हैं, नगर निगम को कूड़ा डंप करने के लिए उचित जगह उपलब्ध करवाएं। डिप्टी मेयर ने चेतावनी दी कि मोहाली में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ तो लोग सड़कों पर आंदोलन करने उतर सकते हैं। इस बीच विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मेयर केवल मीडिया में बयानबाजी तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है और इस समस्या का जल्द हल
निकाला जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement