मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिल्डर के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, दिया धरना

01:51 PM Jul 04, 2022 IST

गुरुग्राम, 3 जुलाई (निस)

Advertisement

बादशाहपुर विधानसभा में नगर निगम मानेसर के क्षेत्र सेक्टर-77 स्थित उमंग विंटर हिल्स सोसायटी के लोगों ने सोसायटी में समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सरपंच सुंदर लाल यादव ने उनका समर्थन किया और बिल्डर से मांग की कि वे यहां की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें। साथ ही सरकार से भी आग्रह किया कि वे ऐसे बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, जो कि लोगों की परेशानियों को अनदेखा कर रहे हैं।

यहां धरने पर बैठे लोगों ने सरपंच सुंदर लाल यादव को बताया कि सोसायटी में प्रवेश के लिए कोई मुख्य मार्ग नहीं है। इसके लिए सोसायटी के लोग बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद से भी मिले थे। गुरुग्राम के अधिकारियों के सामने भी समस्या रख चुके हैं। यहां तक कि चंडीगढ़ तक इस समस्या को लेकर जा चुके हैं, लेकिन अभी तक रास्ते ही समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। आखिर में अब उन्हें सड़क पर उतरकर धरना देना पड़ा। इस अवसर पर धर्मवीर यादव, अमरेश मिश्रा, रजनीश सचदेवा, जसप्रीत सिंह, रविकांत शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

सरपंच के जरिये भिजवाई समस्याएं

लोगों ने एक बार फिर सरकार के माध्यम से अपील की है कि उमंग विंटर हिल्स सोसायटी के लोगों के लिए रास्ता बनवाया जाए। बिल्डर को समय सीमा तय करके सख्त आदेश दिए जाएं कि वह सोसायटी के लोगों के लिए रास्ता तैयार करे। करोड़ों रुपये के फ्लैट खरीदकर भी यहां परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरपंच सुंदर लाल से भी सोसायटी वासियों ने आग्रह किया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएं। सरपंच सुंदर लाल ने आश्वासन दिया कि वे इस बाबत पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता से भी आग्रह करेंगे कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक यह समस्या पहुंचाएं।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंखिलाफ’गुस्सा,बिल्डरभड़का