मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे लोग

07:56 AM Jun 14, 2024 IST

जीरकपुर (हप्र) : नगर परिषद डेराबस्सी के अधीन वार्डों में पीने के पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है। भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देने और स्थाई समाधान निकालने में विफल साबित हो रहा है। यह आरोप वरिष्ठ भाजपा नेता एसएमएस संधू ने डेराबस्सी के लोगों से मुलाकात के बाद लगाए। उन्होंने बताया कि तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। इस प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। एक ओर अघोषित बिजली कट्टों से हाहाकार मचा है तो दूसरी ओर नगर परिषद द्वारा शहर के वार्डों में जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।

Advertisement

Advertisement