मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विस चुनाव में भाजपा का सफाया करेगी जनता : बिजेंद्र सिंह बिल्लू

08:47 AM Jun 29, 2024 IST
पानीपत के गांव निंबरी में ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह बिल्लू। -हप्र

पानीपत, 28 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने पानीपत ग्रामीण हलके के बिल्लू आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गांव निंबरी का डोर टू डोर दौरा किया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। इस दौरान बिल्लू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। भाजपा की गलत नीतियों से परेशान होकर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में तो सीटें आधी करके भाजपा को सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। अब विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का सफाया करके पूरी फिल्म दिखाने का काम करेगी। बिल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही हर वर्ग के हित सुरक्षित है और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने पर जन कल्याणकारी नीयितों को लागू किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलिंद्र मलिक, प्रताप मलिक, रणधीर पहलवान, जोनी मलिक, मनजीत मलिक,सतेंद्र मलिक, गफूर मिस्त्री व कर्ण सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement