भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी जनता : दिव्यांशु बुद्धिराजा
करनाल, 18 मई (हप्र)
करनाल लोकसभा से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शनिवार को नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव डाचर, करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव शेखपुरा, कालरम, अमृतपुर कला, मंगलोरा व कुटेल के साथ कई गांवों व पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र में शिव चौक, रामायणी चौक में जनसभाओं को संबोधित किया। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा अब भाजपा सरकार को वोट की चोट से देनी होगी। मनोहर लाल मुझे बदनाम करने के लिए कहते हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार पर केस दर्ज हैं। इस अवसर पर दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि मेरे ऊपर 5-5 मुकदमे है, लेकिन कोई भी केस मेरा व्यक्तिगत केस नहीं है। सभी पांचों केस युवाओं की व प्रदेश के लोगों के हक की आवाज उठाने के कारण दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश से भाजपा जाने वाली है, कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है। जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।