For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : पूर्व स्पीकर डाॅ.कादयान

10:12 AM Oct 01, 2024 IST
वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी जनता   पूर्व स्पीकर डाॅ कादयान
Advertisement

झज्जर, 30 सितंबर (हप्र)
बेरी हलके से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व स्पीकर डाॅ. रघुवीर सिंह कादयान ने दावा किया है भाजपा के कुशासन का अंत करने के लिए जनता बड़ी ही बेसब्री से चुनाव की तारीख का इंतजार कर रही है। चुनाव के दिन वोट की चोट से जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। डाॅ. कादयान सोमवार को बेरी हलके के गांव गांव डाबौदा, दुल्हेड़ा, खरमाण, भागलपुरी अौर बेरी में अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान पहुंचे थे। इन गांवों में डाॅ.कादयान ने हरिजन बस्तियों में रहने वाले लोगों को संबोधित किया। यहां पहुंचने पर लोगों ने कादयान का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कादयान ने बेरी हलके की जनता को जर्नादन बताया। उन्होंने कहा कि जनता चाहे तो किसी को भी सिंहासन पर बैठा सकती है और न चाहे तो किसी को भी सत्ता से बेदखल कर सकती है। उन्होंने कहा कि उम्मीद यही है कि इस चुनाव में भी बेरी हलके की जनता कांग्रेस के हित में और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सीएम बनाने के लिए बेहतर फैसला लेगी। अमित शाह द्वारा अपने हरियाणा आगमन पर अग्निवीर के लिए पेंशन वाली नौकरी दिए जाने के सवाल पर बोलते ही डाॅ.कादयान ने यहां कहा कि भाजपा नेताओं की हर बात में झूठ छिपा है। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी कादयान ने कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। सभी वर्ग का ध्यान रखकर ही कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में उनके इलाके का जो नुकसान हुआ है वह उसकी भरपाई चुनाव जीतने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद करेंगे। डाॅ. कादयान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उसे बयान को लेकर भी मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें अमित शाह ने कहा कि पूर्व में हरियाणा के अंदर जो मुख्यमंत्री बनता था वह अपने जिले का विकास करता था। डाॅ.कादयान ने कहा कि अमित शाह को सच्चाई जाननी है तो वह सीएमसी करनाल में ही जाकर देख ले सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement