For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा और अकाली दल को सबक सिखायेंगे लोग : मीत हेयर

09:21 AM May 27, 2024 IST
भाजपा और अकाली दल को सबक सिखायेंगे लोग   मीत हेयर
संगरूर में ट्रैक्टर पर चुनाव प्रचार करते मीत हेयर। -निस
Advertisement

संगरूर, 26 मई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि वह संगरूर निर्वाचन क्षेत्र के हर मुद्दे को संसद में उठाएंगे और संगरूर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देश में परिवर्तन की लहर चल रही है और नई सरकार में आप अहम भूमिका निभाएगी। मीत हेयर कल देर शाम संगरूर शहर में विभिन्न सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्थानीय विधायक नरिंदर कौर भराज भी मौजूद रहीं। मीत हेयर ने कहा कि मौजूदा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा में पंजाब और संगरूर का एक भी मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने शहीद भगत सिंह का अपमान करके लोगों का दिल दुखाया। शहीद उधम सिंह की भूमि के लोग उन परिवारों को सबक सिखाएंगे जो शहीदों का अपमान करते हैं और सिखों और पंजाबियों के हत्यारे जनरल डायर का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत मान सिर्फ युवाओं को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में लोग भाजपा और अकाली दल को सबक सिखाएंगे जो काले कानून लाने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं।
‘सुखपाल खैहरा नेता बाहरी नेता’
बरनाला (निस) : संगरूर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कांग्रेसी कैंडिडेट सुखपाल खैहरा पर बाहरी होने का आरोप लगाया है। इस मौके पर उन्होंने लाउडस्पीकर, लड्डू वालों और अन्य लोगों से अपील की कि वह रोज ही अपना हिसाब कर लें क्योंकि वह बाहरी नेता है, चुनाव के बाद इधर नजर भी नहीं आएंगे। लोग पैसे लेने के लिए के भुलत्थ (कपूरथला) और चंडीगढ़ के चक्कर नहीं लगा पाएंगे। बता दें कि बरनाला में अब तक लड्डुओं के मामले का शोर चल रहा है। बता दें कि बरनाला से चुनाव लड़ चुके एक नेता ने अभी तक लड्डुओं के पैसे नहीं दिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×