मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बाहरी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा लोकल को लोकसभा में भेजेगी जनता : पाला राम

08:32 AM May 21, 2024 IST
कैथल स्थित पूंडरी में चुनाव प्रचार के दौरान पालाराम सैनी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र लोकसभा से जजपा उम्मीदवार पालाराम सैनी ने आज पूंडरी हलके के गांव फतेहपुर, पाई, भाणा, करोड़ा, रमाना, डीग, हजवाना, पूंडरी, बरसाना, हाबड़ी, सिरसल, मुन्नारेहड़ी, संगरौली, फरल, म्योली, रावणहेड़ा, बरोट व टीक गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से वोट की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पाला राम सैनी ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र लोकसभा में एक ही आवाज गूंज रही है कि क्षेत्र की जनता लोकल नेता को लोकसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि उनके अलावा जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, तीनों के तीनों प्रत्याशी बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 10 सालों में उन्होंने कैथल जिले में किए हैं, उन्हें अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा। सैनी ने कहा कि हजारों बेटियों को एनटीटी, ब्यूटी पार्लर, बीएड, कंप्यूटर कोर्स और फायर ब्रिगेड आदि रोजगारपरक कोर्स बिना किसी फीस के करवाकर बेटियों को पढ़ाने का काम किया। प्रदेश स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस भी खिलाड़ी ने चाहे वह किसी भी समाज से है, देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें नोटों के हार पहनाकर सम्मानित करके आगे बढ़ाने का काम किया है। इकोरोना काल के दौरान 6 महीने की स्कूल फीस माफ करने का काम किया है। पाला राम सैनी ने कहा कि जो हर समय जनता के सुख-दु:ख में खड़ा रहता है, उसे ही लोकसभा में भेजने का काम यहां की बहादुर जनता करेगी। इस मौके पर उनके साथ हलकाध्यक्ष राजू पाई, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेवा सिंह बालू, युवा हलकाध्यक्ष विक्रम म्योली, नीरज गुनियाना, हिम्मत सिंह सिरसल, जोगेंद्र मुन्नारेहड़ी, बीसी सैल के जिलाध्यक्ष विजय सैनी, बंटी सैनी, जितेंद्र सैनी, दीपक सैन, मोनू सैनी, गौरव सैनी, रमेश सैनी, बाबू राम सैनी, बलबीर सैनी, सतीश सैनी, कैप्टन बलजीत मोर, रत्न सिंह कालीरमण, शैलेन्द्र सैनी, कमल, संदीप सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement