For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखायेगी जनता

10:56 AM May 20, 2024 IST
भाजपा प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखायेगी जनता
करनाल में रविवार को मराठा वीरेंद्र वर्मा का स्वागत करते ग्रामीण। हप्र
Advertisement

करनाल,19 मई (हप्र)
एनसीपी, इनेलो व सर्वसमाज के सांझे लोकसभा प्रत्याशी मराठा वीरेन्द्र वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर बोलते हुए कहा कि भीषण गर्मी में लोगों कि भीड़ जुटना इस बात का सबूत है कि करनाल लोकसभा के मतदाताओं ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। उन्होंने अपना खुद का मुद्दा लोकल वर्सेस बाहरी को ही रणक्षेत्र का रूप दे दिया और बाकी मुद्दे गोण हो गए। अब रण में जीत का सेहरा वे अपने लोकल उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा के सिर बांधने जा रहे हैं। लोग 25 मई को तुरहा बजाता आदमी के सामने का बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी खट्टर साहब को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
ये बाते मराठा वीरेंद्र वर्मा ने हल्का घरौंडा के गांव महमदपुर, बजीदपुर, नलीखुर्द, सरफा बादमाजरा, सुभरी, रसूलपुर कलां, रसूलपुर खुर्द, डाकवाला गुजरान अन्धेड़ा, मंगलौर, शेखपुरा, कुटेल, ऊंचा समाना, कंबोपुरा, मधुबन कालोनी में कही।
उन्होंने लोगों से 21 मई दिन मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी में एनसीपी की जनसमर्थन रैली जिसमें मुख्य अतिथि माननीय शरद पवार कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसीपी, भाई अभय सिंह चौटाला राष्ट्रीय महासचिव इनेलो एव प्रत्याशी कुरुक्षेत्र लोकसभा भाग लेंगे। सरदार सुखबीर सिंह बादल के भी आने की पूरी संभावना है। किसान मसीहा दिवगंत चौधरी देवीलाल के बाद आज केवल पवार साहब ही किसानों के एकमात्र नेता बच्चे हैं, जिन्होंने धरातल पर किसानों के लिए काम किया व खाद्यान्नों में भारत को आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि निर्यातक देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया। उनको सुनाने के लिए 21 मई भारी भीड़ जुटेगी। 21 मई के बाद भाजपा व भाजपा प्रत्याशी व उनके मैच फिक्स साथी का कोई नाम लेना भी नहीं बचेगा। चुनाव एक तरफा मराठा वीरेंन्द्र वर्मा’के पक्ष में हो जाएगा। हर तरफ ‘तुरहा बजाता आदमी’ का शोर सुनाई देगा, लोकल वर्सेस बाहरी के रण में 25 मई को जनता अपने लोकल प्रत्याशी मराठा वीरेंन्द्र वर्मा की जीत का तुरहा (बिगुल) बजादी। अब ‘तुरहा बजाता आदमी’ का शोर दिल्ली की तरफ हो चुका है और इसको रोकने की ताकत तानाशाही ताकतों के बस की बात नहीं है।

Advertisement

इन्होंने भी किया संबोधित

दौरे में उनके साथ एडवोकेट रामकुमार कश्यप महासचिव एनसीपी, रिशीपाल पांचाल महासचिव एनसीपी, एडवोकेट बलकार सिंह संधू लीगल सैल चैयरमैन एनसीपी, बलवान सिंह बाल्मीकि इनेलो नेता, रेखा राणा पूर्व विधायक, सुरजीत सन्धू, जगदीश पनौडी, मनु कश्यप, कृष्ण कुटेल प्रदेश प्रवक्ता इनेलो, परमाल सिंह कर्मचारी खेल प्रकोस्ठ एनसीपी, भाग सिंह मधुबन हल्का अध्यक्ष एनसीपी आदि ने अपने विचार रखे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement