मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दबंगई दिखाने वालों का जनता हिसाब बराबर करेगी : आदर्शपाल

09:06 AM Sep 17, 2024 IST
जगाधरी में कार्यालय शुभारंभ पर आप पार्टी उम्मीदवार आदर्शपाल का अभिनंदन करते लोग। -हप्र

जगाधरी, 16 सितंबर (हप्र)
सोमवार को जगाधरी में आप पार्टी के उम्मीदवार आदर्श पाल सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हवन-यज्ञ के साथ किया। भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए आदर्श ने कहा कि जनता आपकी दबंगई का हिसाब करने को तैयार बैठी है।
आदर्श पाल सिंह ने कहा कि जगाधरी लंबे समय से विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। इसका मुख्य कारण पिछली सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध खनन और स्मैक नशे का जाल है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गरत में झौंकने वालों को भगवान माफ नहीं करेगा। हमारी सरकार बनने पर इनका पक्का इलाज किया जाएगा। आदर्श पाल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को छिपाने और विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए सरकार ने कई नेताओं और आम लोगों पर
झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। पुरानी सरकारों ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए झूठे मुकदमों का सहारा लिया है।
उन्होंने कहा कि साजिश कर मेरा टिकट कटवाने वालों को जनता की अदालत जोर कर झटका देगी। इस अवसर पर शिव गुप्ता, सोनू हरजाई, एडवोकेट सेठपाल खदरी, रामधन दसोरा, ऋषिपाल हसनपुर, दलीप दड़वा, मानिक सेठी, जसवंत सिंह, ललित गुर्जर आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement