मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

16 को ढोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे लोग

10:55 AM Dec 03, 2024 IST

हिसार, 2 दिसंबर (हप्र)
घोड़ा फार्म मार्केट एसोसिएशन ने नगर निगम प्रशासन के समक्ष कई मांगे व समस्याएं रखी हैं। एसोसिएशन ने क्षेत्र की सड़क निर्माण में बरते जा रहे ढुलमुल रवैये पर रोष जताया। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। घोड़ा मार्केट मार्केट एसोसिएशन की बैठक प्रधान वीरेन्द्र नरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 15 दिसंबर तक घोड़ा फार्म सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता हैे तो 16 दिसंबर को नगर निगम अधिकारियों को जगाने के लिए ढोल बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में प्रधान वीरेन्द्र नरवाल के अलावा उप प्रधान चिरंजी लाल गोयल, सचिव कृष्ण वर्मा, सह सचिव पंकज उर्फ बाबा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement