For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘धूरी से पुराना रिश्ता शिद्दत से निभाएंगे लोग’

10:48 AM May 26, 2024 IST
‘धूरी से पुराना रिश्ता शिद्दत से निभाएंगे लोग’
Advertisement

संगरूर (निस): लोकसभा क्षेत्र संगरूर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद खन्ना के चुनाव प्रचार को आज धूरी में भारी समर्थन मिला। रोड शो में जुटी बारी भीड़ को देखकर खन्ना ने कहा कि धूरी की जनता से मिले प्यार ने यह साबित कर दिया है कि यहां की जनता मेरे साथ अपने पुराने रिश्ते पूरी शिद्दत से निभाएगी। सुबह धूरी की अनाज मंडी में एकत्रित होने के बाद 4-5 किलोमीटर लंबा बड़ा काफिला शहर के बाजार में दाखिल हुआ। इसके बाद धूरी के विभिन्न इलाकों से लोहा बाजार, सदर बाजार, क्रांति चौक, बीडीओ ऑफिस रोड, कक्कड़ वाला पुल, पुराना बस स्टैंड, मलेरकोटला बाइपास से होते हुए महावीर मंदिर, शुगर मिल रोड, बागरिया चौक, एमके रोड से गौशाला मैन गेट जाकर संपन हुआ। इस मौके पर पंजाब भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाजारों से गुजरे रोड शो का स्थानीय दुकानदारों ने जोरदार स्वागत किया। दुकानदारों ने खन्ना को गुलाब की पंखुड़ियां और फूलों की मालाएं पहनाकर समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा अपने स्तर से अरविन्द खन्ना के कारवां में शामिल लोगों के लिए ठंडा पानी, जल जीरा एवं लड्डुओं के स्टॉल लगाए गए थे। खन्ना ने आश्वासन दिया कि भाजपा व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़ी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×