मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पक्का पुल फ़्लाईओवर बनने पर लोगों को मिलेगी बड़ी राहत : हरविंद्र कल्याण

07:23 AM Sep 17, 2023 IST
करनाल : घरौंडा में शनिवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करते विधायक हरविंद्र कल्याण। -हप्र

करनाल, 16 सितंबर (हप्र)
पक्का पुल के पास गांव ऊंचा समाना के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर ओर सर्विस लेन पर चल रहे कार्य का विधायक विधायक हरविंद्र कल्याण ने निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि सर्विस रोड के दोनों तरफ के पुलों का निर्माण हो चुका है तथा जीटी रोड पर फ्लाईओवर के साथ साथ नहर की दोनों पारियों पर 11 फुट ऊंचे अंडरपास का निर्माण भी होगा, जिसका कार्य भी अभी जारी है। फ़्लाई ओवर निर्माण होने के बाद दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा और लोगों को भी राहत मिलेगी। बता दें कि सर्विस रोड पर पुल बनने से क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिली है, क्योंकि पक्का पुल के सामने दोनों तरफ से सर्विस रोड तंग होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गांव ऊंचा समाना तथा आसपास लगते क्षेत्र की लोगों की सालों पुरानी मांग थी कि पक्का पुल के सामने जीटी रोड को क्रॉस करने की कोई सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से आवागमन करने वाले लोग गलत दिशा से जीटी रोड पर पहुंचने की कोशिश करते थे। इस कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही थी, लेकिन अब जीटी रोड पर फ़्लाई ओवर के साथ साथ सर्विस रोड पर पुल तथा अंडरपास का निर्माण होने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement