For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद हसन खां मेवाती से प्रेरित होते रहेंगे लोग : आफताब

07:58 AM Mar 16, 2025 IST
शहीद हसन खां मेवाती से प्रेरित होते रहेंगे लोग   आफताब
नूंह में शहीद राजा हसन खां मेवाती को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते विधायक आफताब अहमद। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
शनिवार को मेवात इलाके के शहीद राजा हसन खां मेवाती के शहादत दिवस पर नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज नल्लहड पहुंचकर खिराज-ए-अकीदत पेश की। इस दौरान नूंह कांग्रेस के संयोजक महताब अहमद व मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉक्टर मुकेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शहीद हसन ख़ान मेवाती देशभक्ति व भारतीय एकता और अखंडता की मिसाल हैं। उनका सर्वोच्च बलिदान देश के युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा। हसन खां मेवाती ने दो महत्वपूर्ण लड़ाइयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें पानीपत और खानवा की लड़ाई मुख्य रूप से शामिल हैं। विधायक ने कहा कि पानीपत की लड़ाई के बाद हसन खान मेवाती ने बाबर और मुगल साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए राणा सांगा के साथ गठबंधन किया। खानवा का युद्ध 15 मार्च 1527 को मेवाड़ के राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ था। इस समय हसन खान मेवाती की देशभक्ति और बहादुरी ने उन्हें एक भयंकर योद्धा के रूप में ख्याति दिलाई। हसन खान मेवाती ने एक बार फिर इस युद्ध में राणा सांगा का साथ दिया। जब राणा सांगा को तीर लगा और वे अपने हाथी से गिर पड़े, तो मेवाती राजा ने सेनापति का झंडा थाम लिया और बाबर की सेना के खिलाफ हमले का नेतृत्व किया।
एक सवाल के जवाब में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 550 करोड़ रुपये की लागत से जो मेडिकल कॉलेज बनाया था उसका विस्तार होना था जिनमें 100 बेड का डेंटल कॉलेज, मां व नवजात शिशु केयर सेंटर, ह्रदय देखरेख केंद्र आदि बनना था लेकिन विस्तार तो दूर इसे रेफरल अस्पताल में तब्दील कर दिया। विधायक आफताब अहमद ने मांग करते हुए कहा कि इसमें सभी विभागों को विकसित किया जाए, ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाए और मंज़ूरशुदा सेवाओं को विस्तार कर सुदृढ व सुचारु सुविधा प्रदान की जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement