मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘लक्कड़पुर फाटक पर फुट ओवर ब्रिज से लोगों को मिलेगा लाभ’

09:40 AM Jun 22, 2024 IST
प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा लक्कड़पुर फाटक पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का आमजन से शुभारंभ करवाती हुई। -हप्र

फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)
प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज शुक्रवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लक्कड़पुर फाटक पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन हादसे का शिकार हुए स्थानीय निवासियों के परिजनों से कराया। उन्होंने कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ तीन माह पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था।
इस पुल का निर्माण लगभग 2.20 करोड़ की लागत से किया गया है। भविष्य में इस पुल पर लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान है तथा जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। जिससे वृद्ध जनों एवं दिव्यांगजनों को बेहद आसानी होगी।
इस अवसर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर, हरेंद्र भड़ाना, सर्जित आर्य, आनंद कश्यप, धूरण झा, निर्मल दूबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement