मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कम लिंगानुपात वाले गांवों में लोगों को किया जाएगा जागरूक : सुमन मलिक

06:33 AM Aug 15, 2024 IST

टोहाना, 14 अगस्त (निस)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव अकावाली व इन्दाछोई में बीबीबीपी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। वीडियो वैन में विभाग द्वारा बेटियों के चलाई जा रही अनेक योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी गई। गांव कन्हड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की गई। सुपरवाइजर सुमन मलिक ने बताया कि यह जागरूकता वैन के माध्यम से जिन्ह गावों में बेटियों का लिंगानुपात कम है, वहां जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया कि सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा व उनके कल्याणार्थ अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में आज बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसके अतिरिक्त खेलों में भी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करके देश व विदेशों में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य, बेटियों के गिरते हुए अनुपात को बढ़ाना व लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। कार्यक्रम में सरपंच जसपाल सिंह ने बेटियों के नाम का पौधारोपण भी किया। इस मौके पर सरपंच जसपाल सिंह, पोषण असिस्टेंट बेअंत कौर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement