विकास कार्यों व भाजपा की नीतियों पर मोहर लगाएगी जनता, हार के डर से विपक्ष बौखलाया
फतेहाबाद, 22 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम ने शहर की ऑटो मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाकर मिस्त्रियों-दुकानदारों से 5 अक्टूबर को भाजपा को वोट देने की अपील की। इस मौके पर दूड़ाराम ने कहा कि 30 साल पहले चाचा भजनलाल के समय में उन्होंने यहां ऑटो मार्केट बनवाई तथा मिस्त्रियों व दुकानदारों को रिजर्व प्राइस पर दुकानें दिलाई थी। फतेहाबाद की ऑटो मार्केट पूरे प्रदेश की ऐसी पहली ऑटो मार्केट है जिसमें रिजर्व प्राइज पर दुकानें अलॉट हुई थी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम ने शहर की ठाकर बस्ती व मॉडल टाउन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह 1980 से शहरवासियों के बीच रहकर राजनीति कर रहे हैं इसलिए सबके साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। हार के डर से बौखलाया विपक्ष अलग-अलग क्षेत्र में अलग अलग बात कर रहा है। विपक्ष के लोग भट्टू इलाके में जाकर कहते हैं कि दूड़ाराम का फतेहाबाद में कुछ नहीं है, इसी प्रकार फतेहाबाद में कहते हैं कि भट्टू में दूड़ाराम का कुछ नहीं है और भूना जाकर कहते हैं कि बिश्नोई बैल्ट में दूड़ाराम का कुछ नहीं है, यह विपक्ष में हार का डर साफ दिखा रहा है। दूड़ाराम ने कहा कि हलके की जनता विकास कार्यों और भाजपा की नीतियों पर मोहर लगाकर कमल खिलाएगी और कांग्रेस को सबक सिखाएगी। राजस्थान के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद, चैयरमैन वेद फूलां, भारत भूषण मिढ़ा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। वेद फूलां ने कहा कि कांग्रेस में दलित सांसद कुमारी सैलजा के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, कांग्रेस बाबू-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है, इसलिए लोग प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलाने का काम बना चुके हैं।