गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को किया याद
अम्बाला शहर, 2 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय एसए जैन पीजी कॉलेज के इको क्लब और पर्यावरण संरक्षण समिति तथा आईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या आभा बंसल ने कहा कि 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ वातावरण के प्रति सजग करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समुदाय और देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए युवाओं को सदैव तत्पर रहना चाहिए। इको क्लब एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रभारी सुनील काजल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2024 की थीम स्वच्छ वायु, हरित जीवन संधारणीय जीवन की ओर कदम पर जानकारी देते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने पौधारोपण करते हुए उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर डॉ. बलवान सिंह, डा. रश्मि धवन, डा. हेमंत कपिल, डॉ. जयदीप अत्रि, डा. रितु गुप्ता, प्रो. अतुल शर्मा और दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।