मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लोगों को बताया, कैसे बचें इंटरनेट ठगी से

07:37 AM Aug 25, 2024 IST
राजपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बलराम सिंह व कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि। -निस

राजपुरा (निस)

Advertisement

पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज राजपुरा के प्रिंसिपल प्रो. चंद्र प्रकाश गांधी और पी. एमआईटी निर्देशक प्रोफेसर राजीव बाहिया के नेतृत्व में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में साइबर क्राइम पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में थिंक नेक्स्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से बलराम सिंह और गौरव कुमार ने भाग लिया। वक्ता ने साइबर क्राइम विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजकल हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट पर लोग सबसे ज्यादा ठगे जाते हैं। उन्होंने वॉलंटियर्स को बताया कि साइबर अपराध कैसे होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। इस अवसर पर एन. एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनदीप सिंह, प्रो. वंदना गुप्ता, प्रो. अवतार सिंह, प्रो. गगनदीप कौर, प्रो. पूर्णिमा, पीएमआईटी के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संदीप कुमार, प्रो. प्रियंकाराजन कुमार, मंजू बाला, रोहित पाहुजा और एन. एस. एस.लगभग 70 वॉलंटियर्स शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement