मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए किया जागरूक

07:15 AM Oct 16, 2024 IST
जनजातीय ज़िला किन्नौर में आपदा प्रबंधन को लेकर नुक्कड़ नाटकों व गीत -संगीत के ज़रिए लोगों को जागरूक करते वंदना कला मंच शिमला के कलाकार।

रामपुर बुशहर (हप्र) : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा किन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनिकरण दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम समर्थ-2024 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से आम लोगों को आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत करवाया गया। इस दौरान पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़, भू-स्खलन व आगजनी जैसी घटनाओं के दौरान किए जाने वाले राहत कार्यों की जानकारी दी जा रही है । इस दौरान जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ पर भी भावानगर, टापरी, मूरंग व पूह ग्राम पंचायत में भी वन्दना कला रंग-मंच के कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक व संगीत गायन के माध्यम से लोगों को बेटी के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

Advertisement

Advertisement