मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान आंदोलन से जनता परेशान, आर्थिक नुकसान

02:09 PM Sep 02, 2021 IST

रोहतक, 1 सितंबर (हप्र)

Advertisement

सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ मानवीय दृष्टिकोण के साथ व्यवहार कर रही है। आंदोलन कर रहे किसानों को पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बातचीत के लिए सरकार के द्वार सदैव खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। किसान आंदोलन के पीछे सारा खेल विपक्षी दलों का है और उनमें सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस पार्टी की है। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है तो विपक्षी दल उसमें रोडा अड़ाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल में टीचरों पर लाठी-गोलियां बरसाई गई थी। इससे पहले भी दूसरे दलों की सरकारों के दौरान करौंथा निसिंग व कंडेला कांड हो चुके हैं। डॉ़ अरविंद शर्मा के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री सतीश आहुजा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आंदोलनआर्थिककिसाननुकसानपरेशान