किसान आंदोलन से जनता परेशान, आर्थिक नुकसान
रोहतक, 1 सितंबर (हप्र)
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस में कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ मानवीय दृष्टिकोण के साथ व्यवहार कर रही है। आंदोलन कर रहे किसानों को पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बातचीत के लिए सरकार के द्वार सदैव खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्षी दल राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। किसान आंदोलन के पीछे सारा खेल विपक्षी दलों का है और उनमें सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस पार्टी की है। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है तो विपक्षी दल उसमें रोडा अड़ाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल में टीचरों पर लाठी-गोलियां बरसाई गई थी। इससे पहले भी दूसरे दलों की सरकारों के दौरान करौंथा निसिंग व कंडेला कांड हो चुके हैं। डॉ़ अरविंद शर्मा के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, महामंत्री सतीश आहुजा आदि मौजूद थे।