भाजपा से दुखी जनता ने बनाया बदलाव का मन : सुमिता सिंह
करनाल, 11 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की चार्जशीट लेकर शिव कॉलोनी में जनसंपर्क कर पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा में लोग बदलाव का मन बना चुके हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। शिव कॉलोनी में पहुंचने पर शिव कॉलोनी वासियों ने स्वागत किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने का वादा किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बताया और लोगों की समस्याओं को जाना और सुझाव एकत्रित किए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने हर वर्ग पर अत्याचार किया है। हरियाणा सरकार में बैठे लोगों ने न सिर्फ हर वर्ग का अपमान किया है बल्कि प्रदेश को विकास की पटरी से उतार कर बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे की भेंट चढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रॉपर्टी आईडी व पहचान पत्र के नाम पर लोगों को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार आने पर जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाएंगे।
इस अवसर पर चौधरी प्रेम सिंह, परमजीत सिंह उर्फ़ लाडी, सुरिंदर, दीपक अत्री, सुभाष नरवाल, दीदार सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र, दविंद्र सिंह, अमित कुमार, जगतार सिंह, भीम सिंह राणा, मान सिंह, जरनैल सिंह, सुभाष शर्मा, अभिमन्यु, आरपी शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।