मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों ने किया पहाड़ों की ओर रुख, हिमाचल में लगा पर्यटकों का तांता

12:36 PM Jun 18, 2023 IST

शिमला, 17 जून (एजेंसी)

Advertisement

जून का महीना जैसे समाप्ति की ओर है हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पर्यटकों का तांता लग गया है। आलम यह है कि कई इलाकों में लाेगों को होटल एवं अन्य इलाकों में बुकिंग नहीं मिल रही है। जानकारों का कहना है कि जून का महीना खत्म होने के बाद बच्चों के स्कूल खूल जाएंगे ऐसे में मैदानी इलाकों से ज्यादातर लोग हिमाचल प्रदेश की ओर रुख करते हैं।

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुफरी, मनाली, मंडी, धर्मशाला एवं ऊपरी इलाकों लाहौल स्पीति समेत सैकड़ों इलाके पर्यटकों की मन पसंद क्षेत्र हैं। कुछ इलाकों में तो वीकेंड में लोगों का तांता लग जाता है। अनेक बार सरकार भी यह अपील करती है कि लोग निजी वाहनों से आने के बजाय सार्वजनिक वाहनों से आएंगे तो जाम की स्थिति से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि इन दिनों होटलों आदि में बुकिंग फुल चल रही है। यह स्िथति इस पूरे महीने रहने की संभावना है।

Advertisement

मौसम बदला, बारिश का अलर्ट

मौसम के बदलते स्वरूप के बीच, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। गौर हो कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का भी असर अनेक इलाकों में देखने को मिला है।

Advertisement