गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
राजपुरा, 31 जुलाई (निस)
राजपुरा के बीच में पड़ते गांंव शामदू कैम्प व शामदू में इलाके के गंदे पानी से छप्पड़ बनने और उक्त गंदा पानी सड़कों पर खड़ा रहने से परेशान गांव निवासियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने चार दिनों में इस परेशानी का हल नहीं निकाला तो ग्रामीण गगन चौक पर धरना दे ट्रैफिक जाम कर देंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक हरदियाल कम्बोज ने मौजूदा विधायक पर बरसते हुए गांव निवासियों को इस मसले का जल्द हल करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गांव निवासी हरविंदर सिंह व राजीव कुमार सरपंच शामदू ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर का सारा वेस्ट पानी गांव शामदू के पास इक्ट्ठा हो रहा है, जिसके सड़क पर जमा होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। विधायक को कई बार कहने के बाद भी इस मसले का हल नहीं निकला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक नीना मित्तल ने अगर आने वाले तीन-चार दिनों में इस परेशानी का हल नहीं निकाला तो गांव निवासी गगन चौक पर धरना देकर रास्ता रोकेंगे। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने उनकी समस्या को उच्चाधिकारियों को पहुंचाने का भरोसा देते हुए कहा कि जिस तरह से गांव के नजदीक इलाके का गंदा पानी इक्ट्ठा किया गया है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।