Video: रूद्रप्रयाग में मदमहेश्वर पैदल रास्ते में पुल बहने से फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला जा रहा
देहरादून, 26 जुलाई (भाषा)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में रूदप्रयाग जिले में मदमहेश्वर पैदल रास्ते पर गोंडार में एक पुल बह गया जिससे वहां 25 से 30 पर्यटक फंस गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुल बहने की सूचना मिलने के बाद गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम इंस्पेक्टर अनिरूद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंच गयी है।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मद्महेश्वर में फंसे तीर्थयात्रियों को वैकल्पिक हेलीपैड नानू चट्टी से रांसी सुरक्षित पहुँचाया जा रहा है। pic.twitter.com/LTb8o8xIpC
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 26, 2024
उनके अनुसार, वहां पर करीब 25—30 लोग हैं जिनमें से अभी तक 10 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है । अन्य लोगों को भी जल्द ही वहां से सुरक्षित स्थानों पर लाया जाएगा।
मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर पैदल पुल बहने से ट्रैक पर फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है. यह रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी की निगरानी में किया जा रहा है। pic.twitter.com/h750eiU7Jw
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 26, 2024
एसडीआरएफ की एक अन्य टीम भी अगस्त्यमुनि से पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंच गयी है । पंचकेदार श्रृंखला में से एक मदमहेश्वर मंदिर उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में करीब 11 हजार फुट की उंचाई पर स्थित है ।