For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंफाल में लोगों ने निकाली अफस्पा के खिलाफ रैली

06:17 AM Dec 11, 2024 IST
इंफाल में लोगों ने निकाली अफस्पा के खिलाफ रैली
Advertisement

इंफाल (एजेंसी) : मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने फिर अफस्पा लगाने तथा पिछले महीने संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम जिले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की कर दी गयी हत्या के विरोध में रैली निकाली। यह रैली इंफाल पश्चिम जिले के थाऊ मैदान क्षेत्र से शुरू हुई और लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर खुमान लम्पक स्टेडियम पर समाप्त हुई। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं तथा ‘मणिपुर को नष्ट मत करो’ एवं ‘मणिपुर बचाओ’ जैसे नारे लगाते हुए सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाने की मांग की। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कई संगठनों ने संयुक्त रूप से इस रैली का आयोजन किया। ये संगठन ‘ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गेनाइजेशन’, ‘पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर’, ‘ऑल मणिपुर वूमेन वोलंटरी एसोसिएशन’, ‘कमेटी फोर ह्यूमन राइट्स’ और ‘मणिपुर स्टूडेंट फेडरेशन’ थे। गौर हो कि केंद्र ने हाल में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह थाना क्षेत्रों में अफस्पा फिर लगा दिया है। फोटो : प्रेट्र

Advertisement

Advertisement
Advertisement