एसएसपी कार्यालय के समक्ष लोगों का धरना, न्यायिक जांच की मांग
बठिंडा, 5 जून (निस)
नरिंदरदीप सिंह हिरासत हत्याकांड एक्शन कमेटी के आह्वान पर शहरी दुकानदार, मजदूर-किसान, अध्यापक, विद्यार्थी व सामाजिक संगठनों के सदस्य आज बठिंडा में एसएसपी कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। आज के विशाल धरने के दौरान सभी वक्ताओं ने मांग की कि 23 मई को पुलिस हिरासत में मारे गए गोनियाना मंडी के आईलिट्स टीचर नरिंदरदीप की हत्या की न्यायिक जांच करवाई जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा नरिंदरदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। आज की सभा को नरिंदरदीप के परिजनों ने संबोधित करते हुए बताया कि नरिंदरदीप सिंह एक काबिल शिक्षक थे, जो 23 मई को रोजाना की तरह काम के लिए घर से निकले थे। सीआईए स्टाफ-2 बठिंडा द्वारा बिना किसी आरोप के उसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया गया तथा बिजली का झटका देकर मार डाला गया, जिसकी पुष्टि मृतक नरिंदरदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी होती है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नरिंदरदीप हत्याकांड ने पंजाब सरकार के जंगल राज की पोल खोल के रख दी है। पुलिस हिरासत में नरिंदरदीप सिंह की मौत के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी दोषी पुलिस अधिकारियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बठिंडा में दो दिन बिताने के बावजूद पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी के दो शब्द भी न बोलकर पीड़ित परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आज की सभा को नरिंदरदीप सिंह की पत्नी नैंसी, उनके पिता डॉ. रणजीत सिंह और एक्शन कमेटी के नेता बलकरण सिंह बराड़, शिंगारा सिंह मान, राजिंदर सिंह दीपसिंह वाला, लछमन सिंह सेवेवाला, गुरदीप सिंह रामपुरा, जसवीर कौर नत, अमित कपूर, तारा चंद गोनियाना, बेअंत सिंह महिमा सरजा, सोनू माहेश्वरी, सुरजीत सिंह फूल व अन्य ने भी संबोधित किया।