मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोग अपनी समस्याएं बताएं, समाधान करवाना मेरा काम

10:29 AM Dec 13, 2024 IST

ऐलनाबाद, 12 दिसंबर (निस)
ऐलनाबाद से जीत के बाद विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने गांव में धन्यवादी दौरे शुरू किये। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर उनकी समस्याएं जानीं और जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। विधायक भरत सिंह बैनीवाल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। बड़ी जीत दिलाने के बाद आभार जताते हुए पहले दिन भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच संतोष बैनीवाल, युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल, हनुमान जाखड़, मनोज कुमार सहित कई नेताओं ने अरनिया वाली, निरबाण, बकरियां वाली, गुड़िया खेड़ा, ढुकड़ा, बराबरी, रायपुर, रूपावास, हंजीरा, लुदेसर, नाथूसरी कलां, कुतियाना, जमाल सहित दर्जनों गांवों में लोगों का आभार जताया और उनकी समस्याएं सुनीं।
गांव रूपावास में विधायक ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता ने उन्हें 15000 वोटों से बड़ी जीत दिलाई है। इसके लिए जनता का तहे दिल से आभार करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे । लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे बेझिझक उन्हें बताएं ताकि सरकार के सामने उन समस्याओं को रखकर हल करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि विधानसभा में न्यू मंगाला जमाल घग्गर ड्रेन कि सफाई की समस्या, सिंचाई पानी की समस्या सहित कई प्रकार की समस्याओं को उठाया और उनका समाधान भी करवाया है। हालांकि बैनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार होती तो जल्दी काम हो जाते।
गांव की सरपंच संतोष बैनीवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को जल्द हल करवाया जाएगा और लोगों से आवाहन किया कि वह अपनी समस्याएं लिखित में विधायक को दें। सुमित बैनीवाल ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सरकार व प्रशासन के सामने मजबूती से उठाया जाएगा और नशे का के प्रकोप को ऐलनाबाद क्षेत्र से खत्म किया जाएगा। मौके पर पूर्व चेयरमैन रणवीर बैनीवाल,उम्मेद बैनीवाल, अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण कुमार खोज, सरकार मंदोरी के पूर्व सरपंच हरिराम सहारण, चिकनी ढाब के सरपंच मनोज सिहाग, सरपंच गुरमेल, हनुमान जाखड़, बलबीर, रतन मास्टर, निहाल सिंह, महेंद्र बैनीवाल, विकास सहित कई साथ रहे।

Advertisement

Advertisement