मोदी-नायब के गौसेवा संकल्प में भागीदारी करे जनता : डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 14 जनवरी (हप्र)
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश को भरपूर मान-सम्मान दिलाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने गौसेवा का जो संकल्प लिया है, उसमें जन-जन की भागीदारी जरूरी है। इसलिए हमें गौवंश को समृद्ध स्थिति में लाने के मिलकर काम करना होगा।
मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक रोड स्थित नंदी ग्राम सेवा संस्थान (नंदी गौशाला) व बलि ब्राह्मणान स्थित श्रीकृष्ण भगवान गौशाला में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि गऊ माता की सेवा करना माता की सेवा करने के समान होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने गौमाता के मान-सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास किए, जिसकी बदौलत आज देश ही नहीं, बल्कि प्रदेश में भी गौवंश संरक्षण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गौसेवा आयोग को जीवंत किया गया और आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सालाना गौसेवा आयोग का बजट 2 करोड़ रुपए से बढक़र 510 करोड़ रुपये चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पंजीकृत गौशालाओं को 216 करोड़ रुपयेकी राशि जारी की थी।
मंत्री ने गौसेवा के लिए एम्बुलेंस का किया लोर्कापण
गौशाला प्रधान व पार्षद मनोज पांचाल के दादा पृथ्वी सिंह पांचाल की स्मृति में गौसेवा के लिए आई एम्बुलेंस का कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर बलि गौशाला प्रधान प्रेम सिंह, अरुण निनानिया, यतेंद्र आर्य, जयभगवान शर्मा, रणधीर लठवाल, कृष्ण पांचाल, प्रदीप लठवाल आदि भी मौजूद रहे।
जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर (शिवाला मस्तनाथ) में पुन: निर्मित शिव मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में जरूरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर मंदिर समिति प्रधान प्रवीण गोयल, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, सचिव वीरेंद्र जैन, संरक्षक ओडी शर्मा, रामधन भारतीय, अशोक जैन, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी आदि मौजूद रहे।