मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान आंदोलन से न हो जनता को परेशानी : जयदीप धनखड़

09:10 AM Dec 12, 2024 IST

झज्जर, 11 दिसंबर (हप्र)
विपक्ष द्वारा उप-राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि यह सारा खेल कांग्रेस का है,लेकिन कांग्रेस को इस मामले में मुंह की खानी पड़ेगी। ओपी धनखड़ बुधवार को झज्जर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में पिछले दो दिनों से चल रहे गीता महोत्सव के समापन मौके पर यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास इस समय कुछ नहीं बचा है। यही वजह है कि चर्चाओं में बने रहने के लिए उप-राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। किसानों के हरियाणा से होकर दिल्ली कूच के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि आंदोलन करने व अपने हक के मुद्​दे उठाने का अधिकार सभी को है। लेकिन ऐसा कतई नहीं होना चाहिए कि आंदोलन से किसी आमजन को कोई परेशानी हो। आमजन की परेशानी को देखते हुए ही हरियाणा सरकार आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से ही सब काम कर रही है। पहले हुए किसान आंदोलन में सभी को पता है कि आमजन को किस तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लाॅ एंड आर्डर कायम रखना सरकार की जिम्मेदारी है। धनखड़ ने आह‍्वान किया कि वह गीता का स्वाध्याय जरूर करे और कर्म करते हुए अपना विक्रम खोजे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement