दीपेंद्र और मौजूदा सांसद के कामों की तुलना करे जनता : आशा हुड्डा
रोहतक, 22 मार्च (निस/हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने कहा कि वोट करने से पहले जनता दीपेंद्र हुड्डा और मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा के कामों की तुलना करे और सोच समझकर मतदान करे। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र और कांग्रेस अपने कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार बढ़ रहे अपराध से आज प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को आशा हुड्डा रोहतक बार एसोसिएशन द्वारा करवाए गए होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। इस मौके पर विधायक बीबी बतरा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
आशा हुड्डा ने कहा कि उनके पति और बेटे दोनों इस बार के सदस्य हैं और रोहतक बार एसोसिएशन उनका अपना परिवार है। इसलिए वह हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव में अपने परिवार से समर्थन की उम्मीद करती हैं। क्योंकि वकील लोकतंत्र व संविधान की सबसे अच्छी समझ रखने वाला देश का सबसे जागरूक नागरिक होता है। आशा हुड्डा ने कहा, मेरी शादी रोहतक बार के मेंबर से हुई थी। जब शादी हुई तो भूपेंद्र हुड्डा न तो सांसद थे और न विधायक, वे सिर्फ रोहतक बार एसोसिएशन के सदस्य थे। रोहतक बार एसोसिएशन व रोहतक की जनता के आशीर्वाद से ही वे सांसद व मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि भले ही भूपेंद्र हुड्डा वकालत नहीं करते लेकिन आज भी हमारे घर में बार की ही बातें होती हैं। बार के चुटकुले सुनाए जाते हैं, बार के वरिष्ठ सदस्यों का जिक्र होता है। इस अवसर पर रोहतक बार एसोसिएशन के प्रधान अरविंद श्योराण, पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो, हर्षवर्धन मलिक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।