मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘स्वच्छ गुरुग्राम अभियान’ में लोग भी करें सहयोग : अतिरिक्त निगमायुक्त

10:36 AM Feb 29, 2024 IST
गुरुग्राम के सेक्टर-4 में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख नागरिकों के साथ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 फरवरी (हप्र)
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ गुरुग्राम अभियान में नगर निगम के साथ यहां के नागरिक भी अपना सहयोग दें। लोग अपने घरों, दुकानों आदि में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करें। कचरे को इधर-उधर न फेंकें तथा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को ही कचरा सौंपें।
डाॅ. सिंह ने उक्त विचार बुधवार को सेक्टर-4 में आयोजित स्वच्छता से समृद्धि कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह कार्यक्रम नगर निगम द्वारा सेक्टर-4 मार्केट एसोसिएशन तथा सेंटर फॉर साइट के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में रामकला सदन के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा नृत्य के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाई। वहीं, स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए तथा सोसायटियों को प्रशस्ति-पत्र भी भेंट किए गए। इनमें मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-4, नीलकंठ वेलफेयर एसोसिएशन, अलतास पार्क पॉकेट, अशोका शक्ति आरडब्ल्यूए, ऑल रिसर्च एंड स्किल फाउंडेशन, सेंटर फॉर साइट सेक्टर-29 व रेलवे रोड, आरडब्ल्यूए सेक्टर-4 तथा रामकला सदन शामिल थे।
कार्यक्रम में निगम के स्वच्छता सलाहकार सतीश यादव ने भी विचार रखे। मार्केट एसोसिएशन की तरफ से योगिता कटारिया ने सेक्टर की कुछ समस्याएं रखीं, जिनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा दिया गया। मंच संचालन ब्रांड अंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement