मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता ने कई बार कहा भाजपा छोड़ दो, कांग्रेस अपना लो, यह निर्णय 2 को लूंगा

08:23 AM Sep 26, 2023 IST
कलायत में सोमवार को एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह। -निस

कलायत, 25 सितंबर (निस)
जींद में 2 अक्तूबर को होने वाली रैली के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को न्योता दिया। छोटूराम विचार मंच के जिला प्रधान सुरेंद्र ढुल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने सदा आप लोगों की लड़ाई लड़ी है, परन्तु मुझे मेरे काम का परिणाम नहीं मिला है। जब तक मै जिंदा हूं, सदा गरीब, दलित वर्ग की सुनूंगा। कई बार मुझे जनता ने कहा कि आप भाजपा छोड़ दो और कांग्रेस को अपना लो। ये निर्णय में 2 अक्तूबर को लूंगा और ये काम आपको करना है, जितने ज्यादा आप लोग आओगे और जो निर्णय लोगे, मैं आपके निर्णय का समर्थन करूंगा। रैली ‘मेरी आवाज सुनो’ के नाम से है। मैं आपकी आवाज सुनूंगा और आप मेरी सुनना। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती के अवसर पर कैथल में इनेलो की रैली में जाने से पहले कलायत पहुंचे बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जींद में इससे पहले भी अनेक पार्टियों ने रैलियां की है। रैली में बातें तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं, परन्तु काम किसी ने नहीं किया। मेरी जींद की रैली अलग रैली है, ये बिना पार्टी के आपकी रैली है। आप लोग किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लाओगे, सिर्फ तिरंगा लेकर आना है। आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचो तथा मैं आप लोगों को खुश कर दूंगा। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हरियाणा में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक 14 चुनाव लड़े हैं पर किसी के नाम पर मैंने वोट नहीं मांगे हैं। मेरा बेटा सांसद बृजेंद्र सिंह 27 सितंबर को बाइक रैली निकाल रहा है, जो लोगों को नींद से जगाएगा। अपना कौन हैं और बाहर का कौन है, ये आप लोगों को देखना है। कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वैसे तो हरियाणा नंबर वन है परंतु कमेरा वर्ग व किसान दुखी है। जो सरकारों को काम करना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement