अरिजीत के गानों पर जमकर थिरके ट्राई सिटी के लोग
एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 16 फरवरी
पंचकूला में रविवार को बालीवुड सिंगर अरिजीत के लाइव कंसर्ट में ट्राई सिटी के लोग जम कर थिरके। रात 10 बजे तक चले शो के दौरान उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक प्रसिद्ध गाने सुनाये। इस दौरान लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। सिंगर अरिजीत के लाइव कंसर्ट के लिए पंचकूला पुलिस के द्वारा 16 पुलिस नाके और 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक के नये दिशा-निर्देश दिए गए थे। रविवार को लाइव कन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़ और हिमाचल के अलावा अन्य स्थानों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सेक्टर-5, शालीमार ग्राउंड के आसपास के रोड पूरी तरह वाहनों के लिये बंद किए गए थे।
पंडाल के बाहर भी जुटे रहे लोग
बालीवुड सिंगर अरिजीत को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पंडाल के बाहर भी जम रहे। लोग टिकट खरीद कर अरिजीत को सुनने के लिए पहुंचे, लेकिन भारी संख्या में लोग टिकट न खरीद पाने के कारण पंडाल के बाहर खड़े होकर ही अरिजीत को सुनते रहे।
हिट गाने सुनाए
अरिजीत अपने हिट गानों ‘अपना बना ले’, ‘तुम क्या मिले’, और ‘केसरिया’ जैसे गानों से श्रोताओं की झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘तुम ही हो’, ‘ओ सजनी रे’ जैसे कई गाने भी सुनाए।