आशियाना बचाने को सीएम से मिले सोहना के लोग
गुरुग्राम, 1 सितंबर (हप्र)
सोहना में वन विभाग की जमीन पर बने 500 से अधिक घरों को टूटने से बचाने की दरखास्त लेकर इलाके का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोग कई दशकों से इस जमीन पर आशियाने बनाकर रह रहे हैं और ये गरीब तबके के हैं। इन्हें उजाड़ा गया तो ये कभी पुनः बस पाने की स्थिति में नहीं हैं।
सोहना के विधायक संजय सिंह के साथ सोहना के लोगों का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचा। मुलाकात के दौरान शहर की आबादी क्षेत्र से संबंधित सबूतों का दस्तावेज भी व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज राघव ने मुख्यमंत्री को सौंपे। उन्होंने गुजारिश की कि करीब 23 एकड़ वन विभाग की जमीन को शामलात देह में तब्दील कर इस पर बसी काॅलोनियों को नियमित कर यहां के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
मिला आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक रहा और उन्होंने लोगों की संपत्तियों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने की मंशा से साफ इंकार किया है।