समस्याओं से परेशान हैं रोहतक के लोग : अनुराग ढांडा
08:27 AM Oct 31, 2023 IST
रोहतक, 30 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित हूडा सिटी पार्क पहुंचे और पार्क की समस्याओं को लेकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने 5 नवंबर को रोहतक में अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर बात भी की। यहां जारी बयान में ढांडा ने कहा कि लोगों ने बताया कि पार्क में ओपन जिम की हालत खस्ता है। पार्क के सामने रोड टूटा हुआ है, वहीं एक रोड काफी ऊंचाई पर बना दिया है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने सुरक्षा की कमियों को लेकर भी शिकायत की। विकास नगर की महिलाओं ने पानी की सप्लाई की दिक्कत बताई।
Advertisement
Advertisement