सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं विरोधी पार्टियाें के लोग : शीशपाल जिंदल
गुहला चीका, 6 मई (निस)
भारतीय खाद्य निगम के पूर्व प्रदेश सलाहकार व वरिष्ठ भाजपा नेता शीशपाल जिंदल ने कहा कि जब से पहलगाम में 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा गया है, तभी से देश के फौजी पाकिस्तान से इस हत्याकांड का बदलना लेने के लिए मचल रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व गृहमंत्री का एक उद्घोष वीर जवानों के शरीर में करंट का काम कर रहा है और सेना इंतजार कर रही है कि कब उन्हें आदेश मिले और वे पाकिस्तान को सदा के लिए नेस्तनाबूद कर दें। शीशपाल जिंदल ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ विरोधी दलों के नेता हमारी फौज का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। जिंदल ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद जो लोग पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं वे सब पाकिस्तान से मिले हुए है और भारत के गद्दार है। जिंदल ने प्रधानमंत्री से मांग रखी है कि वे फौज को आदेश दें कि दुश्मन से निपटने के साथ साथ देश के अंदर बैठे गद्दारों का भी जड़मूल से सफाया कर दे।