For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौंद की जनता आधी रात को भी करे फोन, होगा समस्या का समाधान : जस्सी पेटवाड़

07:45 AM Nov 13, 2024 IST
नारनौंद की जनता आधी रात को भी करे फोन  होगा समस्या का समाधान   जस्सी पेटवाड़
नारनौंद में मंगलवार को विधायक जस्सी पेटवाड़ का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते दादा देवराज खेलकूद समिति के सदस्य। -न
Advertisement

नारनौंद , 12 नवंबर (निस)
कस्बे में दादा देवराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सफीदों हलके से विधायक दादा राम कुमार गौतम ने की। समिति की तरफ से दोनों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया।
जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि पिछले दिनों महिलाओं ने पार्क की बदहाली की वीडियो उनके पास डाली थी। उसके समाधान के लिए अधिकारियों से मिला था। उसका टेंडर जारी हो चुका है। जल्द ही काम शुरू  हो जाएगा।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें। युवाओं के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। दादा देवराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समिति को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। जब तक लाइब्रेरी का काम पूरा नहीं होगा और अनुदान देकर इसको पूरा करवा जाएगा।
उन्होंने सभी से अपील की कि मुझे विधायक न समझकर अपना भाई और बेटा मानकर रात के 12 बजे भी फोन कर सकते हो, आपकी सुनवाई होगी। दादा देवराज के जन्मदिवस पर सबसे पहले हवन यज्ञ करवाया गया। विशाल भंडारा लगाया गया। उसके बाद महिलाओं ने कीर्तन किया। इस मौके पर आयोजित शिविर में कई लोगों ने  रक्तदान किया।
दादा देवराज खेल कूद समिति की तरफ से दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोमल, केशव, दीपिका को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रामपाल लोहान, डीएसपी राजवीर लोहान, राजेंद्र लोहान, राममेहर लोहान, कैप्टन महावीर सिंह, अरुण लोहान, बजे सिंह, अजय लोहान, रणदीप लोहान इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
दादा गौतम का छलका दर्द
विधायक दादा गौतम ने कहा कि अबकी बार भी मैं पावरफुल नहीं बन सका। अगर पावर होती तो हलके के लोगों के काम जरूर करता। इस हलके का सबसे ज्यादा विकास कैप्टन अभिमन्यु ने किया है। लोगों ने उनको हराकर हलके को पीछे धकेलने का काम किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement