For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कूड़े से परेशान कालका कुराड़ी मोहल्ला के लोग

01:36 PM Sep 01, 2021 IST
कूड़े से परेशान कालका कुराड़ी मोहल्ला के लोग
Advertisement

पिंजौर (निस) : रेलवे रोड कालका से कुराड़ी मोहल्ला को जाने वाली गली में लंबे अर्से से रोजाना लगने वाले कूड़े के ढेरों से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला निवासी सुनील श्याम, जय देवी, केवल कोछड़, रीटा, नरेन्द्र सिंह, लवलीन, केके पाल, बलबीर सिंह आदि ने बताया कि कूड़े के ढेरों पर जानवर मूंह मारते रहते हैं और आपस में लड़ते रहते हैं। यही नहीं वे लोगों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर देते हैं। यहां से प्रतिदिन हजारों बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और अन्य लोग गुजरते हैं। कई हादसे हो चुके हैं। भारी दुर्गंध से भी लोग परेशान रहते हैं। सुनील श्याम ने बताया कि उन्होंने नगर निगम आयुक्त और नगर परिषद प्रशासक को ज्ञापन देकर आबादी के रास्ते से कूड़े का डम्प हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement