मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घरौंडा खंड के गांव झिंवरेहड़ी के लोगों ने किया चुनावों के बहिष्कार का ऐलान

08:06 AM Sep 04, 2024 IST

घरौंडा, 3 सितंबर (निस)
झिंवरेहड़ी गांव में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। साथ ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की माने तो दो साल से निर्माण अटका पड़ा है। आने जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। दूसरे गांवों से होकर निकलना पड़ता है। रेलवे लाइन पर कोई फाटक भी नहीं है, जिससे जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है। जीटी रोड से गांव में एंट्री का मुख्य रास्ता दो साल से बंद पड़ा है। ऐसे में जब भी विधायक या फिर किसी प्रशासनिक अधिकारी से बात की जाती है तो वे सिर्फ आश्वासन दे देते है, कोई समाधान नहीं करते। इसलिए फैसला लिया गया है कि विधानसभा चुनाव में कोई भी ग्रामीण वोट नहीं डालेगा। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, राजेश नंबरदार, धन सिंह, रणबीर सिंह, जितेंद्र मोकल, महिला रेणु, जोगिंद्रा, प्रवेश कुमारी व अन्य ने बताया कि नवंबर 2022 में अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ था,लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हुआ। आने-जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। रात के समय दूसरे गांवों से घूमकर जाना पड़ता है, जबकि गांव से जीटी रोड 2 किलोमीटर है और बिना वजह ही 10 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement