मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उत्तराखंड के नंबर पर हिमाचल के लोगों को भी मिलेगी मदद

07:18 AM Jul 13, 2023 IST
Advertisement

देहरादून (राजेश डोबरियाल):
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और पानी भरने से कई जिलों में नुकसान हुआ है और जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं। इन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा राहत नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर उत्तराखंड के अलावा हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में फंसे लोग भी सहायता मांग सकते हैं। बता दें कि 15 जून से अब तक राज्य में प्राकृतिक आपदाओं में 17 लोग मारे गए हैं और 18 घायल हुए हैं। इस अवधि में 106 घरों को नुकसान हुआ है, जिनमें 14 पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। बृहस्पतिवार को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश का अनुमान है।
जारी किये ये नंबर...
9411112985, 01352717380, 01352712685
इनके अलावा व्हाट्सप नंबर- 9411112780 पर मैसेज करके भी सहायता मांगी जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘लोगोंउत्तराखंडमिलेगीहिमाचल
Advertisement